Posts

"Where the Mind is without Fear" by Rabindranath Tagore Poem and summary हिंदी अनुवाद सहित

Image
Hi Everyone!! This article will share "Where The Mind is without Fear" by Rabindranath tagore poem and summary.  In my previous posts, I have shared National Education, The axe, The wonder that was India, preface to Mahabharat and many more , you can   check these posts as well, link in end of the post👇. "Where The Mind Is Without Fear" ✍️ Rabindranath Tagore Poem Summary हिंदी अनुवाद  ~Poem~ Where the mind is without fear and the head is held high Where knowledge is free Where the world has not been broken up into fragments By narrow domestic walls Where words come out fromt the depth of truth Where tireless striving stretches its arms towards perfection Where the clear stream of reason has not lost its way Into the dreary desert sand of dead habit Where the mind is led forward by thee Into ever-widening thought and action Into that heaven of freedom, my Father, let my country awake. ["Where the Mind is without Fear" by Rabindranath Tagore Poem and sum

Iska rona by Subhadra kumari chauhan in Hindi|| इसका रोना ~ सुभद्राकुमारी चौहान || सारंश || व्याख्या || कविता

Image
  इसका रोना ~ सुभद्राकुमारी चौहान ~• कविता परिचय •~ प्रस्तुत कविता हिन्दी की प्रसिद्ध कवियत्री सुभद्रा कुमारी चौहान द्वारा लिखी गई हैं, इसमें एक मां की ममता व वात्सल्य की अनुपम झांकी प्रस्तुत है जिसमे कवियत्री अपने वात्सल्य भाव को अंकित करते हुए अपने नन्हे से बालिका की क्रदान करने के स्वर को आनंदित करने वाले स्वर के समान बताती है वह कहती है की जब जब में इसके रोने का स्वर सुनती हूं मुझे आनंद की अनुभूति होती है लगता है जैसे ये मुझसे बातें कर रही हो। जरा इसके मुख को देखो इसकी बड़ी बड़ी आंखों से बहते इन आसुओं के मोती इसकी गलसे बहते हुए गर्दन तक जाते है । ये रोती है मुझे बुलाने को , लंबी लंबी हिचकी, सिसकियां लेकर , ये निर्भर है खाने, पीने से सोने तक मुझमें जैसे एक भक्त अपने प्रभु पर आश्रित रहता है , यह भावना मुझे गर्व महसूस करती है।  ~• कविता •~ तुम कहते हो - मुझको इसका रोना नहीं सुहाता है | मैं कहती हूँ - इस रोने से अनुपम सुख छा जाता है || सच कहती हूँ, इस रोने की छवि को जरा निहारोगे | बड़ी-बड़ी आँसू की बूँदों पर मुक्तावली वारोगे || 1 || ये नन्हे से होंठ और यह लम्बी-सी सिसकी देखो | यह छोटा

Koyal-Subhadra Kumari Chauhan|koyal subhadra kumari chauhan poem summary in hindi|कोयल-सुभद्रा कुमारी चौहान

Image
K oyal-subhadra kumari chauhan|koyal subhadra kumari chauhan poem summary in hindi|कोयल-सुभद्रा कुमारी चौहान  संक्षिप्त व्याख्या:~  प्रस्तुत कविता " कोयल " हिंदी साहित्य की प्रसिद्ध कवियत्री सुभद्रा कुमारी चौहान द्वारा लिखी गई है। इसमें कोयल के स्वरूप व गुणों का बहुत ही सुंदरता से वर्णन किया है। कविता के माध्यम से कवियत्री कहती है कि कोयल एक पक्षी है जिसका वर्ण काला हैं परंतु उसकी बोली मन को आनंदित करने वाली हैं बहुत ही मीठी , मानो आमो के फलों में इसने अपनी मिठास घोली हो। आगे कवित्री कोयल को संबोधित करके पूछती है की तुम मुझे सच बतलाओ इतने दिनो बाद आई हो क्या मेरे लिए कोई संदेसा लाई हो । इतनी मीठी तान है तुम्हारी क्या तुम कोई गाना गाती हो या सुखी हुई धरा को देखकर बदलो से बरस जाने की विनती करती हो । ये जो तुम इतना मीठा बोलती हो जिसे सबको सुनकर आनंद का अनुभव होता है ये बोली क्या तुम्हारी मां ने तुम्हे सिखाई है क्या उसीने तुमको उड़ना सिखाया है । कविता के अंत में कवित्री कहती है की कोयल तुम बहुत प्यारी हो जो तुमने अपनी मां की दी शिक्षा को निष्ठा से गृहण किया है,और अपनी बोली से सम

झांसी की रानी कविता~सुभद्रा कुमारी चौहान | khoob ladi mardani poem in hindi

Image
झांसी की रानी कविता~सुभद्रा कुमारी चौहान | khoob ladi mardani poem in hindi| Jhansi ki Rani Kavita  झाँसी की रानी कविता का संक्षिप्त परिचय  झाँसी की रानी कविता  झाँसी की रानी कविता~english lyrics   झाँसी की रानी कविता का संक्षिप्त परिचय~ हिंदी भाषा की महान कवियत्रियों में से एक सुभद्रा कुमारी चौहान द्वारा लिखी गयी देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत झाँसी की रानी कविता अबतक की महानतम कविता है। किस प्रकार रानी लक्ष्मी बाई का बचपन बीता उनका बाल पराक्रम , युद्ध कौशल, देश की स्वतंत्र करने हेतु सीने में उमड़ती ज्वाला आदि का कविता के माध्यम से बहुत ही सुंदर वर्णन है। किस प्रकार उनका विवाह झासी के राजा से कराया जाता है और बहुत कम उमर में वह विधवा हो जाती है सम्पूर्ण राज्य की जिम्मेदारी उनपर आ जाती हैं। अंग्रेजो के बढ़ते साम्राज्य , उनकी हड़प नीति, चारो तरफ हाहाकार आदि अनेक परिस्थितिओ के मध्य वे अडिग खड़ी रही और स्वतंत्रता के लिए हुंकार भरी । कविता को सन 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के वक्त झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका और बलिदान की गाथा के रूप में प्रस्तुत किया गया है। सन सत्तावन के संग्राम

National Education by M.K. Gandhi MCQs

Image
  Hi Everyone!! This article will share " National Education by✍️ M.K. Gandhi MCQs". In my previous posts, I have share  The axe , National Education, The wonder that was India, preface to Maharashtra, where the mind is without Fear  and many more , you can   check these posts as well  link in end of the post👇. National Education  by M.K. Gandhi Multiple choice questions~ 1. National Education is an essay written by: (a) Nehru (b) Indira (c) M.K. Gandhi (d) Subhash Ans: (c) M.K. Gandhi 2. National Education was published in: (a) Keshri (b) Young India (c) Aryavarta (d) Harijan Ans: (b) Young India 3. When was ‘National Education’ published? (a) 1 September, 1919 (b) 1 September, 1920 (c) 1 September, 1921 (d) 1 September, 1922 Ans: (c) 1 September, 1921 4. In M.K. Gandhi's Opinion, the Existing system of education is- (a) Defective (b) Showing indigenous Culture  (c) None of the above (c) Prefect Ans. (a) Defective. 5. according to writer "Our children should be tau