प्रियतम से - सुभद्रा कुमारी चौहान द्वारा रचित कविता व्याख्या सहित PREATAM SE - Subhadra Kumari Chauhan poem summary in hindi
PREATAM SE - Subhadra Kumari Chauhan|Subhadra kumari chauhan poem summary in hindi|प्रियतम से - सुभद्रा कुमारी चौहान द्वारा रचित व्याख्या सहित
<< प्रियतम से >>
सुभद्राकुमारी चौहान >
>>कविता<<
बहुत दिनों तक हुई परीक्षा
अब रूखा व्यवहार न हो।
अजी, बोल तो लिया करो तुम
चाहे मुझ पर प्यार न हो॥
जरा जरा सी बातों पर
मत रूठो मेरे अभिमानी।
लो प्रसन्न हो जाओ
गलती मैंने अपनी सब मानी॥
मैं भूलों की भरी पिटारी
और दया के तुम आगार।
सदा दिखाई दो तुम हँसते
चाहे मुझ से करो न प्यार॥
तुम मुझे पूछते हो ’जाऊँ’?
मैं क्या जवाब दूँ, तुम्हीं कहो!
’जा...’ कहते रुकती है जबान
किस मुँह से तुमसे कहूँ ’रहो’!!
सेवा करना था जहाँ मुझे
कुछ भक्ति-भाव दरसाना था।
उन कृपा-कटाक्षों का बदला
बलि होकर जहाँ चुकाना था॥
मैं सदा रूठती ही आई,
प्रिय! तुम्हें न मैंने पहचाना।
वह मान बाण-सा चुभता है,
अब देख तुम्हारा यह जाना।।
Comments
Post a Comment