ठुकरा दो या प्यार करो -सुभद्रा कुमारी चौहान की रचना व्याख्या सहित THUKRA DO YA PYAAR KRO - Subhadra Kumari Chauhan poem summary in hindi

THUKRA DO YA PYAAR KRO - Subhadra Kumari Chauhan|Subhadra kumari chauhan poem summary in hindi|ठुकरा दो या प्यार करो -सुभद्रा कुमारी चौहान की रचना व्याख्या सहित 

 << ठुकरा दो या प्यार करो >> 

सुभद्राकुमारी चौहान >

https://point2bnoted1.blogspot.com/2024/12/------------THUKRA-DO-YA-PYAAR-KRO-Subhadra-Kumari-Chauhan-poem-summary-in-hindi.html
 >>कविता<<  

•~•~•~•~•~•~•~•~•~•~•~•~•

देव!! तुम्हारे कई उपासक कई ढंग से आते हैं।

सेवा में बहुमुल्य भेंट वे कई रंग की लाते हैं॥


धूमधाम से साजबाज से वे मंदिर में आते हैं।

मुक्तामणि बहुमुल्य वस्तुऐं लाकर तुम्हें चढ़ाते हैं॥


मैं ही हूँ गरीबिनी ऐसी जो कुछ साथ नहीं लायी।

फिर भी साहस कर मंदिर में पूजा करने को आयी॥


धूप-दीप-नैवेद्य नहीं है झांकी का श्रृंगार नहीं।

हाय! गले में पहनाने को फूलों का भी हार नहीं॥


कैसे करूँ कीर्तन, मेरे स्वर में है माधुर्य नहीं।

मन का भाव प्रकट करने को वाणी में चातुर्य नहीं॥


नहीं दान है, नहीं दक्षिणा खाली हाथ चली आयी।

पूजा की विधि नहीं जानती, फिर भी नाथ! चली आयी॥


पूजा और पुजापा प्रभुवर! इसी पुजारिन को समझो।

दान-दक्षिणा और निछावर इसी भिखारिन को समझो॥


मैं उनमत्त प्रेम की प्यासी हृदय दिखाने आयी हूँ।

जो कुछ है, वह यही पास है, इसे चढ़ाने आयी हूँ॥


चरणों पर अर्पित है, इसको चाहो तो स्वीकार करो।

यह तो वस्तु तुम्हारी ही है ठुकरा दो या प्यार करो॥


 Hello friends  यहाँ पर मैंने << "ठुकरा दो या प्यार करो"  सुभद्रा कुमारी चौहान >> द्वारा रचित कविता का वर्णन किया है, उम्मीद है आपको पसंद आएगा😊,आगे और मजेदार कविताओं के लिए   page  को  😇follow  करे,  👍like  करे , और यह पेज आपके लिए कितना  😘useful  रहा हमे  💬comment   करके जरूर बताये। "

Comments

Popular posts from this blog

'The Axe' by R.K. narayan , full story English /हिंदी में

"The cherry Tree" full story English/ हिंदी में

On the rule of the road (A.G.Gardiner) ,full story हिंदी में

Koyal-Subhadra Kumari Chauhan|koyal subhadra kumari chauhan poem summary in hindi|कोयल-सुभद्रा कुमारी चौहान

The cherry tree Summary and exercise , full story in english/ हिंदी में

Stopping by Woods on a Snowy Evening (study material for exam) ,Hindi and English languages

"The fight" NCERT Class 8 story question answers in Hindi

Princess September class 8 full story in Hindi translation हिन्दी अनुवाद