"प्रथम दर्शन " और "प्रतीक्षा "कविता -सुभद्रा कुमारी चौहान द्वारा रचित "Pratham Darshan" , "Pratikcha" - Subhadra Kumari Chauhan|Subhadra kumari chauhan poem summary in hindi
"Pratham Darshan" , "Pratikcha" - Subhadra Kumari Chauhan|Subhadra kumari chauhan poem summary in hindi|" प्रथम दर्शन " और "प्रतीक्षा "कविता -सुभद्रा कुमारी चौहान द्वारा रचित
<< प्रथम दर्शन >>
सुभद्राकुमारी चौहान >
>>कविता<<
•~•~•~•~•~•~•~•~•~•~•~•
प्रथम जब उनके दर्शन हुए,
हठीली आँखें अड़ ही गईं।
बिना परिचय के एकाएक
हृदय में उलझन पड़ ही गई॥
मूँदने पर भी दोनों नेत्र,
खड़े दिखते सम्मुख साकार।
पुतलियों में उनकी छवि श्याम
मोहिनी, जीवित जड़ ही गई॥
भूल जाने को उनकी याद,
किए कितने ही तो उपचार।
किंतु उनकी वह मंजुल-मूर्ति
छाप-सी दिल पर पड़ ही गई॥
<< प्रतीक्षा >>
>>कविता<<
•~•~•~•~•~•~•~•~•~•~•~•
बिछा प्रतीक्षा-पथ पर चिंतित
नयनों के मदु मुक्ता-जाल।
उनमें जाने कितनी ही
अभिलाषाओं के पल्लव पाल॥
बिता दिए मैंने कितने ही
व्याकुल दिन, अकुलाई रात।
नीरस नैन हुए कब करके
उमड़े आँसू की बरसात॥
मैं सुदूर पथ के कलरव में,
सुन लेने को प्रिय की बात।
फिरती विकल बावली-सी
सहती अपवादों के आघात॥
किंतु न देखा उन्हें अभी तक
इन ललचाई आँखों ने।
संकोचों में लुटा दिया
सब कुछ, सकुचाई आँखों ने॥
अब मोती के जाल बिछाकर,
गिनतीं हैं नभ के तारे।
इनकी प्यास बुझाने को सखि!
आएंगे क्या फिर प्यारे?
Comments
Post a Comment