"प्रभु तुम मेरे मन की जानो"-सुभद्रा कुमारी चौहान द्वारा रचित PRABHU TUM MERE MAN KI JANO - Subhadra Kumari Chauhan poem summary in hindi

PRABHU TUM MERE MAN KI JANO - Subhadra Kumari Chauhan|Subhadra kumari chauhan poem summary in hindi|"प्रभु तुम मेरे मन की जानो" -सुभद्रा कुमारी चौहान  द्वारा रचित 

 << प्रभु तुम मेरे मन की जानो >> 

सुभद्राकुमारी चौहान >


 >>कविता<<  

•~•~•~•~•~•~•~•~•~•

मैं अछूत हूँ, मंदिर में आने का मुझको अधिकार नहीं है।

किंतु देवता यह न समझना, तुम पर मेरा प्यार नहीं है॥

प्यार असीम, अमिट है, फिर भी पास तुम्हारे आ न सकूँगी।

यह अपनी छोटी सी पूजा, चरणों तक पहुँचा न सकूँगी॥


इसीलिए इस अंधकार में, मैं छिपती-छिपती आई हूँ।

तेरे चरणों में खो जाऊँ, इतना व्याकुल मन लाई हूँ॥

तुम देखो पहिचान सको तो तुम मेरे मन को पहिचानो।

जग न भले ही समझे, मेरे प्रभु! मेरे मन की जानो॥


मेरा भी मन होता है, मैं पूजूँ तुमको, फूल चढ़ाऊँ।

और चरण-रज लेने को मैं चरणों के नीचे बिछ जाऊँ॥

मुझको भी अधिकार मिले वह, जो सबको अधिकार मिला है।

मुझको प्यार मिले, जो सबको देव! तुम्हारा प्यार मिला है॥


तुम सबके भगवान, कहो मंदिर में भेद-भाव कैसा?

हे मेरे पाषाण! पसीजो, बोलो क्यों होता ऐसा?

मैं गरीबिनी, किसी तरह से पूजा का सामान जुटाती।

बड़ी साध से तुझे पूजने, मंदिर के द्वारे तक आती॥


कह देता है किंतु पुजारी, यह तेरा भगवान नहीं है।

दूर कहीं मंदिर अछूत का और दूर भगवान कहीं है॥

मैं सुनती हूँ, जल उठती हूँ, मन में यह विद्रोही ज्वाला।

यह कठोरता, ईश्वर को भी जिसने टूक-टूक कर डाला॥


यह निर्मम समाज का बंधन, और अधिक अब सह न सकूँगी।

यह झूठा विश्वास, प्रतिष्ठा झूठी, इसमें रह न सकूँगी॥

ईश्वर भी दो हैं, यह मानूँ, मन मेरा तैयार नहीं है।

किंतु देवता यह न समझना, तुम पर मेरा प्यार नहीं है॥


मेरा भी मन है जिसमें अनुराग भरा है, प्यार भरा है।

जग में कहीं बरस जाने को स्नेह और सत्कार भरा है॥

वही स्नेह, सत्कार, प्यार मैं आज तुम्हें देने आई हूँ।

और इतना तुमसे आश्वासन, मेरे प्रभु! लेने आई हूँ॥


तुम कह दो, तुमको उनकी इन बातों पर विश्वास नहीं है।

छुत-अछूत, धनी-निर्धन का भेद तुम्हारे पास नहीं

 है॥

नोट: यह कवयित्री की अंतिम रचना है।


 Hello friends  यहाँ पर मैंने << "प्रभु तुम मेरे मन की जानो"  सुभद्रा कुमारी चौहान >> द्वारा रचित कविता का वर्णन किया है, उम्मीद है आपको पसंद आएगा😊,आगे और मजेदार कविताओं के लिए   page  को  😇follow  करे,  👍like  करे , और यह पेज आपके लिए कितना  😘useful  रहा हमे  💬comment   करके जरूर बताये। "

Comments

Popular posts from this blog

'The Axe' by R.K. narayan , full story English /हिंदी में

"The cherry Tree" full story English/ हिंदी में

On the rule of the road (A.G.Gardiner) ,full story हिंदी में

Koyal-Subhadra Kumari Chauhan|koyal subhadra kumari chauhan poem summary in hindi|कोयल-सुभद्रा कुमारी चौहान

The cherry tree Summary and exercise , full story in english/ हिंदी में

Stopping by Woods on a Snowy Evening (study material for exam) ,Hindi and English languages

"The fight" NCERT Class 8 story question answers in Hindi

Princess September class 8 full story in Hindi translation हिन्दी अनुवाद