बालिका का परिचय - सुभद्रा कुमारी चौहान द्वारा रचित व्याख्या सहित BALIKA KA PARICHAY- Subhadra Kumari Chauhan poem summary in hindi

  BALIKA KA PARICHAY- Subhadra Kumari Chauhan|Subhadra kumari chauhan poem summary in hindi|बालिका का परिचय - सुभद्रा कुमारी चौहान द्वारा रचित व्याख्या सहित 

 << बालिका का परिचय >> 

सुभद्राकुमारी चौहान >

 >>कविता<< 

यह मेरी गोदी की शोभा, सुख सोहाग की है लाली,

शाही शान भिखारन की है, मनोकामना मतवाली।


दीप-शिखा है अँधेरे की, घनी घटा की उजियाली,

उषा है यह काल-भृंग की, है पतझर की हरियाली।


सुधाधार यह नीरस दिल की, मस्ती मगन तपस्वी की,

जीवित ज्योति नष्ट नयनों की, सच्ची लगन मनस्वी की।


बीते हुए बालपन की यह, क्रीड़ापूर्ण वाटिका है,

वही मचलना, वही किलकना,हँसती हुई नाटिका है।


मेरा मंदिर,मेरी मसजिद, काबा काशी यह मेरी,

पूजा पाठ,ध्यान,जप,तप,है घट-घट वासी यह मेरी।


कृष्णचन्द्र की क्रीड़ाओं को अपने आंगन में देखो,

कौशल्या के मातृ-मोद को, अपने ही मन में देखो।


प्रभु ईसा की क्षमाशीलता, नबी मुहम्मद का विश्वास,

जीव-दया जिनवर गौतम की,आओ देखो इसके पास।


परिचय पूछ रहे हो मुझसे, कैसे परिचय दूँ इसका,

वही जान सकता है इसको, माता का दिल है जिसका ।


 Hello friends  यहाँ पर मैंने << "बालिका का परिचय"  सुभद्रा कुमारी चौहान >> द्वारा रचित कविता का वर्णन किया है, उम्मीद है आपको पसंद आएगा😊,आगे और मजेदार कविताओं के लिए   page  को  😇follow  करे,  👍like  करे , और यह पेज आपके लिए कितना  😘useful  रहा हमे  💬comment   करके जरूर बताये। "

Comments

Popular posts from this blog

'The Axe' by R.K. narayan , full story English /हिंदी में

"The cherry Tree" full story English/ हिंदी में

On the rule of the road (A.G.Gardiner) ,full story हिंदी में

Koyal-Subhadra Kumari Chauhan|koyal subhadra kumari chauhan poem summary in hindi|कोयल-सुभद्रा कुमारी चौहान

The cherry tree Summary and exercise , full story in english/ हिंदी में

Stopping by Woods on a Snowy Evening (study material for exam) ,Hindi and English languages

"The fight" NCERT Class 8 story question answers in Hindi

Princess September class 8 full story in Hindi translation हिन्दी अनुवाद