अनोखा दान कविता -सुभद्रा कुमारी चौहान द्वारा रचित व्याख्या सहित | ANOKHA DHAN - Subhadra Kumari Chauhan poem summary in hindi
ANOKHA DHAN - Subhadra Kumari Chauhan|Subhadra kumari chauhan poem summary in hindi|अनोखा दान कविता -सुभद्रा कुमारी चौहान द्वारा रचित व्याख्या सहित
<< अनोखा दान >>
सुभद्राकुमारी चौहान >
>>कविता<<
अपने बिखरे भावों का मैं
गूँथ अटपटा सा यह हार।
चली चढ़ाने उन चरणों पर,
अपने हिय का संचित प्यार॥
डर था कहीं उपस्थिति मेरी,
उनकी कुछ घड़ियाँ बहुमूल्य
नष्ट न कर दे, फिर क्या होगा
मेरे इन भावों का मूल्य?
संकोचों में डूबी मैं जब
पहुँची उनके आँगन में
कहीं उपेक्षा करें न मेरी,
अकुलाई सी थी मन में।
किंतु अरे यह क्या,
इतना आदर, इतनी करुणा, सम्मान?
प्रथम दृष्टि में ही दे डाला
तुमने मुझे अहो मतिमान!
मैं अपने झीने आँचल में
इस अपार करुणा का भार
कैसे भला सँभाल सकूँगी
उनका वह स्नेह अपार।
लख महानता उनकी पल-पल
देख रही हूँ अपनी ओर
मेरे लिए बहुत थी केवल
उनकी तो करुणा की कोर।
Comments
Post a Comment