Amazon पर सेलर कैसे बने ? Amazon पर seller account कैसे बनाए ? Catalouge कैसे upload करेंगे ? संपूर्ण जानकारी हिंदी में।
👉👉हम जानेंगे ~
• अमेजन पर सेलर कैसे बने ?
• अमेजन पर सेलर अकाउंट कैसे बनाए ?
• Catalouge कैसे upload करेंगे ?
इन सभी के जवाब आज हम जानेंगे 😊
👉अमेजन पर सेलर कैसे बने ?
एमेजॉन पर सेलर बनने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए
• पेन कार्ड
• GST सर्टिफिकेट (shop का नाम मेंशन होगा) - gst सर्टिफिकेट के लिए अलग अलग जगह के हिसाबसे अलग अलग डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है लेकिन कुछ प्रमुखय है करेंट अकाउंट, गुमास्ता सर्टिफिकेट या शॉप या NOC सर्टिफिकेट इसकी आवश्यकता उस लोकेशन के एड्रेस को सत्यापित करने के लिए होती है जहासे आप अपना काम करेंगे या प्रोडक्ट को स्टोर करेंगे या जहां पर डिलेवरी ब्वॉय पिकअप के लिए आएगा । इसीलिए संपूर्ण एड्रेस को full details के साथ दें।
• Phone No. - सभी दस्तावेज में एक ही no. डाले जो आपके आधारकार्ड, पेन कार्ड , बैंक अकाउंट, Gst , अमेजन पर सत्यापित हो सके ।
• बैंक अकाउंट जिसमें पैसों का लेन देन होगा (यह अकाउंट आपकी शॉप के नामपर होगा इसीलिए शॉप का नाम सबसे पहले सोच ले । ये एक करेंट अकाउंट होगा शेविंग/चालू खाता नहीं )
• आपकी शॉप का नाम - शॉप का नाम GST सर्टिफिकेट में अंकित होगा इसीलिए ट्रेडमार्क की वेबसाइट पर जाकर चेक कर ले की जो नाम अपने चुना है वह किसी अन्य व्यवसाय का तो नहीं है अन्यथा आप उस नामपर भविष्य में कभी भी ट्रेडमार्क रजिस्टर नहीं कर सकेंगे। अतः नाम यूनिक रखे ।
याद रखें सभी दस्तावेज में केवल एक ही व्यक्ति की संपूर्ण जानकारी होगी , तो दस्तावेजों में होने वाली भूल चूक से बचे ।
👉अमेजन पर सेलर अकाउंट कैसे बनाए ?
अमेजन पर सेलर अकाउंट बनाने के लिए आप google पर Amazon Seller panle डालकर सर्च करेंगे तो उसकी वेबसाइट मिल जाएगी अन्यथा google play store पर जाकर Amazon Seller Application को भी डाउनलोड कर सकते हैं।
Seller panle पर जाते ही right side पर start selling का ऑप्शन मिल जाता है उसपर क्लिक करके one by one सारे डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करने के ऑप्शंस आते जाएंगे आप आसानी से सारे डॉक्यूमेंट्स और सही जानकारी को भरकर अपना सेलर अकाउंट बना सकते हैं इसके लिए यूट्यूब पर बहुत सारी videos है जिनकी मदद आप ले सकते है।
जैसे ही आप सारी जानकारी को fill कर लेते है उसके बाद upload catalogue का ऑप्शन आएगा जब आप catalogue upload कर देंगे ।
शुभकामनाएं!! आपका अकाउंट सफलतापूर्वक बन चुका है ।
👉Catalouge कैसे upload करेंगे ?
आपका प्रोडक्ट कितना ही अच्छा हो लेकिन अगर आपने उसकी अच्छी तरह से लिस्टिंग नहीं करी है तो आप अपना समान बेचने में सक्षम नहीं होंगे इसके लिए आवश्यक है के आप छोटी से छोटी बातों का ध्यान रखें ।
Catalogue upload आप अपनी सुविधा अनुसार अपने स्मार्ट फोन या कंप्यूटर पर कर सकते है । online Seller plateform पर जब आप फोन पर सेलर पैनल को open करेंगे तो यह कुछ इस प्रकार दिखेगा।
नीचे Tab पर listing के बटन पर click करेंगे तब आपके सामने Create New Listing और Create On Existing Listing दो ऑप्शन आयेंगे जिसमें से किसी एक को select करके आप Listing कर सकते हैं।Catalogue को बिना किसी परेशानी के अपलोड कर सके इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है।
• Product Images - जब भी buyer amazon पर समान खरीदने आता है तब सबसे पहले उसे प्रोडक्ट की image नजर आती है तो इस बातका ध्यान रखें कि image अच्छी क्वालिटी की हो जिससे बॉयर zoome in करके देख सके व आपके product का सही view व जानकारी दिखाई दे । प्रोडक्ट की फ्रंट इमेज में बैकग्राउंड white कलार का होना चाहिए, प्रोडक्ट इमेज के बीचमे focused होना चाहिए। इमेज में copywrite नहीं होना चाहिए। किसी भी प्रकार का text नहीं लिखा होना चाहिए ( फ्रंट पेज में केवल प्रोडक्ट की फोटो होनी चाहिए अन्य डिटेल्स आप अन्य फोटो पर अवश्य डाले । ) । Amazon पर आपको अपने प्रॉडक्ट की 9 फोटोज डालने का ऑप्शन मिलता है फ्रंट पेज को छोड़कर आप अन्य सभी फोटोज में taxt डिटेल्स डाल सकते है ।
• प्रॉडक्ट की फोटोज लगभग सभी ऐंगल से लेकर डाले जिससे प्रोडक्ट का size , वजन, उपयोग buyer को सही तरह से समझ आ सके।
• Iteam Name -
ज्यादातर buyers समान खरीदते समय discription को नहीं पढ़ते है तब आपके पास एक अच्छा मौका होता है के आप ऐसा प्रोडक्ट का नाम डाले जिससे कि buyer को product का नाम पढ़कर ही product का वर्ग, उपयोग, रंग आदि का भान हो जाए ।
उदाहरण ~ Trendy Yellow Colour Cotton Kurta Set For Mens
इसका केवल एक ही सूत्र है ~
Adjective + colour + Product type + Quality
• Adjective - Stylish, Comfortable , Largest , Latest , Alluring, Women, Attractive, Classic, Colourful, Premium, New , Trendy , Fashionable etc.
• Colour - Red , Maroon, Yellow, Green etc.
• Product Type - Saree, Kurta, Bedsheet, Wallet, Shows, Nighty , Books etc.
• Quality - Silky, Cotton, Nylon, Rayon , Plastic, Fiber, Glass etc.
• Product Dimensions -
इसमें आपको दो तरह से product के daimantions लेने होंगे एक तो product का खुदका Dimension दूसरा product को parcle में pack करने के बाद का माप ।
आप जिस प्रोडक्ट को बेंच रहे हो उसकी अच्छी तरह से माप ले उसकी लंबाई चौड़ाई ऊंचाई व उसका वजन या माप आपको इंच , सेंटीमीटर दोनों ही तरह के मापन में लेनी होगी ।
इसके उपरांत पार्सल के पैक हो जाने के बाद पुनः पार्सल की लम्बाई चौड़ाई ऊंचाई व वजन को मापना होगा । इस प्रकार लिस्टिंग करते वक्त आपको यह जानकारी भी भरनी पड़ेगी । माप और वजन सही तरीके से बताना अनिवार्य है ऐसा नहीं करने पर आपको पेनल्टी भी लग सकती है ।
• Product description -
यह वह जगह होती है जहापर आप अपने प्रॉडक्ट की संपूर्ण जानकारी को एक पैराग्राफ और कुछ bullet points ke जरिए ग्राहक को दिखाते है । तो कोशिश करे जितना अच्छा हो सके discription डाले।
अमेजन पर A+ लिस्टिंग भी उपलब्ध हैं जिसमें आप फोटो के साथ अपने समान का डिस्क्रिप्शन डाल सकते है ।
• HSN Code -
यह सरकार द्वारा बनाया गया एक सिस्टम है जिसमें अलग अलग products को उनकी उपयोगिता , कीमत व material के अनुसार अलग अलग कोड प्रदान किए गए है । आप गूगल पर जाकर अपने product के नाम के बाद Find HSN लिखकर सर्च करने पर, उसका HSN Code पता कर सकते हैं।
• GST Percentage -
GST की official webside पर जाकर आप प्रोडक्ट के लिए उपायुक्त GST Percentage का पता लगा सकते है इसके लिए आप अपने CA से मदद लें ।
Product Listing से जुड़ी आवश्यक जानकारी को हमने जान लिया है । अब product को लिस्ट करें । Listing के बाद Amazone की टीम आपके product की listing को check करेंगी अगर सबकुछ ठीक होता है तो 24 घंटे में आपका प्रोडक्ट Amazon पर लाइव कर दिया जाएगा । इसी प्रकार अन्य Catalougue को upload करते जाए ।
Comments
Post a Comment